Saturday , November 23 2024

इस सप्ताह सोने-चांदी के दाम में दर्ज़ होगी गिरावट ? देखें क्या कहते हैं आकडे

सोने की कीमतों में इस सप्ताह  गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, अभी भाव 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने का भाव 56,983 रुपये पर बंद हुआ था.

इस सप्ताह गोल्ड के रेट 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के पार निकल गए थे. पूरे सप्ताह के दौरान कीमतों उतार-चढ़ाव नजर आया. इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें, 57,076 रुपये पर बंद हुईं.

सोने का भाव 57,025 रुपये पर क्लोज हुआ. बुधवार को कीमतें गिरावट आई और ये 56,770 रुपये पर क्लोज हुईं. गुरुवार को सोने के रेट में थोड़ी और गिरावट आई और ये 56,343 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. शुक्रवार को गोल्ड का रेट 56,204 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.