Sunday , October 27 2024

एसयूवी सेगमेंट में इस कार को नहीं दे पा रही कोई कंपनी टक्कर, बनी लोगों की पहली पसंद

इंडिया ही नहीं दुनिया भर में एसयूवी का क्रेज इन दिनों जबर्दस्त है. इनके कंफर्ट लेवल और हर जगह आसानी से चलने की क्षमताओं के चलते लोग अब एसयूवी को अपनी पहली पसंद बना रहे हैं.

इंडिया में भी इस सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ी है.  रेंज रोवर वैसे तो अपने एसयूवी सेगमेंट में कई मॉडल्स ऑफर करती है लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाला रेंज रोवर का मॉडल है इवोक. रेंज रोवर इवोक की बात की जाए तो ये पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्‍ध है.

इवोक की पसंद के पीछे सबसे बड़ा कारण इसके फीचर्स हैं. इस कार में आपको वेंटीलेटेड सीट्स, लंबर सपोर्ट, वॉयस कमांड, इलेक्ट्रिक फुट रेस्ट, पैनारॉमिक सनरूफ जैसे इतने फीचर्स मिलते हैं कि इन्हें बताना और समझ पाना भी एक दिन का काम नहीं है.

कार के इंजन की बात की जाए तो ये 1997 सीसी का है जो 365 एनएम का टॉर्क और 247 बीएचपी तक की पावर जनरेट करता है.  कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 221 किमी. प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ लेती है. इवोक 83 लाख रुपये से 85 लाख रुपये के बीच उपलब्‍ध है.