Sunday , October 27 2024

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया एलईडी वेन के जरिए योजनाओं का प्रसार

फोटो: जैनपुर जैनपुर गांव में एलईडी बैन प्रचार प्रसार करती

जसवंतनगर इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बालिका शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में एलईडी वेन द्वारा प्रचार और प्रसार किया जा रहा है।

इसके लिए जनपद के 120 गांव चयनित किए गए हैं। यह अभियान पूरे फरवरी माह भर चलेगा और इसका निर्देशन स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार कर रहे है।

विकास खण्ड जसवंतनगर के चयनित गांवों में रविवार को नोडल शिक्षक जितेन्द्र कुमार एआरपी की अगुआई में ग्राम जैनपुरनागर, केवाला, भीखनपुर, पदमपुर नगला भगत आदि गांवों में एलईडी वैन पहुंची।

नोडल शिक्षक राजेश जादौन, ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने बताया कि जैनपुर नागर मे गाँव वालों ने कार्यक्रम में भारी संख्या में उत्साहपूर्वक उपस्थित रहकर बेसिक शिक्षा की योजनाओं को जाना और सराहा। सरकार द्वारा बालिका शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों प्रयासों को इस एलईडी बेंज भैंस से लोगों को प्रदर्शित किया गया इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के कार्यक्रमों और योजनाओं को भी बताया गया।

इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव , विनीता, मुनीश, आरती ,रेखा सुषमा, बदन सिंह, राममूर्ति सहित सैकड़ों ग्रामवासी व बच्चे उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता