Sunday , October 27 2024

सांस्कृतिक झांकियों के साथ हुआ तीन दिवसीय भंडारा एवं चिकित्सा शिविर का समापन

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। हजारी महादेव मंदिर पर कालिका माता सुंदर कांड सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भंडारा एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक धार्मिक झांकियों के साथ हुआ।

हजारी महादेव मंदिर सरसईनावर पर आयोजित कालिका माता सुंदर कांड सेवा समिति द्वारा 11 वें वर्ष में विशाल भंडारा एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के समापन दिवस में अतिथियों और समिति के सदस्यों का सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगीतमय ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण शंकर पार्वती गणेश जी, नंदी, राम सीता, हनुमान जी आदि के स्वरुपों में मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिन्हें देखने के देर रात तक हजारों की संख्या में भक्त जुटे रहे।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ सुंदर कांड पाठ और हवन के साथ प्रारंभ हुआ था। इसके बाद आयोजित भंडारा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्यों का स्वागत व्यापार मंडल अध्यक्ष और प्रधान प्रतिनिधि अनुज गुप्ता ने किया। इस मौके पर विपिन चंद गुप्ता, लाखन सिंह यादव, प्रदीप यादव बबलू वर्मा, प्रेमचंद, ज्ञानेन्द्र अवस्थी आशीष डाक्टर आदेश गुप्ता, अनिल गुप्ता,जिलेदार सिंह प्रधान,संजीव कुमार प्रधान राहुल राज डा शिवओम वर्मा, शिव कुमार, श्रीकांत गुप्ता, उमेश गुप्ता, गौरव रंजन आलोक मिश्रा रम्मू मिश्रा सुमित गुप्ता, जूना भैया, शिवम यादव, राजन सिंह, राजीव प्रधान, लालू आढती, पिंकू मिश्रा, शशांक मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, विवेक, लवी, अंकित, शिवम, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।