(डॉ0 एस. बी. एस. चौहान)।चकरनगर/इटावा। तहसील दिवस का कार्यक्रम तहसील सभागार में यूं तो शनिवार को पूर्व निर्धारित था लेकिन महाशिवरात्रि का अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम आज सोमवार को किया क्या। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर 15 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज हुए जिसमें निस्तारण मात्र 1 का मौके पर ही किया गया।
जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे अधिक शिकायतें अवैध कब्जे की रहीं। नेहा दुबे पत्नी आशुतोष दुबे नौगांवा ने राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया, देवेंद्र प्रताप पुत्र राजेश चकरनगर ने पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अवैध कब्जा हटाए जाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया, बिट्टी देवी पत्नी राम महेश ईकरी मने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा हटाए जाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया, रामवीर पुत्र रामसनेही टिटावली ने सरकारी हैंडपंप में अवैध समर डालकर कब्जा किए जाने से संबंधित विरोध पत्र दिया, अमृतलाल पुत्र गनेश नगला जोर ने खेत पर अवैध कब्जा हटवाए जाने से संबंधित आवेदन दिया, कपूरी देवी पत्नी राजू निवासी रानीपुरा ने अपने प्लाट पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा किए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, पीठासीन अधिकारी ने 15 आए प्रार्थना पत्रों में से एक प्रार्थना पत्र को स्टाफ के सहयोग से तुरंत निस्तारित कर दिया बाकी के 14 प्रार्थना पत्रों पर सख्त हिदायती आदेश देते हुए कि प्रार्थना पत्रों की स्थलीय जांच करने के बाद तत्काल उचित निर्णय देते हुए निस्तारण किया जाए, यदि इसमें कोई लापरवाही बर्ती गई तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। तहसील समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रणेता ऐश्वर्या,अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीताराम, उप जिला अधिकारी मलखान सिंह, तहसीलदार अवनीश अविनाश चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।प्राविधिक स्वयंसेवक अश्वनी त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी मदद करते नजर आए।