Sunday , October 27 2024

सर्वधर्म समभाव के साथ कराया निर्धन बेटी का विवाह,शख्सियतें जुटीं

फ़ोटो: सर्वधर्म समभाव विवाह समारोह में नव दंपति इनसैट में और शामिल लोग

जसवंतनगर(इटावा)। मोहल्ला लधुपुरा के एक प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार ने लोगों के सहयोग से निर्धन परिवार में जन्मी बेटी ‘लता’ तथा एक युवक ‘सौरव’ के विवाह को संविधान को हाजिर नाजिर रख कर संपन्न कराया और एक इबारत लिखने का अनूठा प्रयास किया है।

हमारा समाज इस शादी से प्रेरणा लेगा और दूसरों को भी प्रेरित करेगा। विवाह की यह विशेषता रही, कौमी एकता, सर्वधर्म समभाव मंच पर सभी मनीषियों ने शिरकत की। विवाह एक समभाव मंच बना। सभी धर्मों के लोगों ने अपनी सहभागिता की। और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

इस शुभ विवाह में अध्यक्षता सुविख्यात अधिवक्ता जफरयाब जिलानी के अनुज भ्राता मसूद जिलानी साहब ने की। मुख्य अतिथि पी सी एफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर थे।

कमर आलम साहब अध्यक्ष महिला विकास कल्याण बाल संगठन उत्तर प्रदेश सरकार, शैलेंद्र शर्मा , हाजी नईम अब्बास, साहब सिंह धनगर , मौलाना हाफिज कमालुद्दीन अशरफी इमाम ईदगाह इटावा, श्री राज बहादुर सिंह यादव पूर्व एडवोकेट जनरल उत्तर प्रदेश सरकार ,जनाब खादिम अब्बास संयोजक कौमी तहफफुज कमेटी संयोजक संपादक सियासी अखाड़ा ,श्री बाबूलाल बौद्ध पूर्व सहायक सिक्योरिटी कमिश्नर एन सी आर इलाहाबाद ,श्री सुधीर शुक्ला प्रमुख समाज सेवी, नरेश प्रताप सिंह धनगर एडवोकेट अध्यक्ष विकलांग एसोसिएशन आदि भी उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता