माधव संदेश- अजीतमल। योगेंद्र गुप्ता
राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश के चलते ,वाहनों की बकाया टैक्स वसूली मार्च माह तक शतप्रतिशत पूरी करने के दिशा निर्देश प्रभारी आर टी ओ प्रवर्तन रेहाना बेगम ने दिए उन्होंने सोमवार को अजीतमल तहसील सभागार में संग्रह अमीन के साथ बैठक में , की गई वसूली को लेकर संग्रह अमीनोंं की सराहना भी की। वहीं उन्होंने सत्र के मार्च माह तक के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए।
प्रभारी ए आर टी ओ (प्रवर्तन) रेहाना बेगम ने बताया कि बकाया वसूली में तेजी लाने को लेकर बैठक की गई है। जिन वाहनों का टैक्स जमा नहीं है उन्हें चिन्हित कर आर सी काटकर रेवेन्यू के माध्यम से टैक्स वसूली की जाती है। पुरानी पचास आर सी में साठ लाख रुपए की वसूली होनी थी जिसमे से चौंतीस लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है। तेईस आर सी और जारी की गई है। जिनकी वसूली ग्यारह लाख रुपए होनी है। ये लक्ष्य इसी वित्तीय वर्ष तक पूरा करना है।