*इटावा* । जनपद इटावा कांधनी ग्राम निवासी बनवारी लाल के घर में बने एक बेसमेंट मे आज एक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प के घर मे रखी लकड़ियों के पीछे छिपे होने की सूचना मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर मिली। कोबरा सर्प निकलने की सूचना मिलते ही सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी तत्काल अकेले ही मौके पर पहुंचे और उस नागिन को अपने विशेष उपकरणों की सहायता से बिना किसी नुकसान पहुंचाए ही बड़ी मशक्कत के बाद 5 से 10 मिनट मे ही सुरक्षित पकड़ लिया व उसे ले जाकर उसके प्राकृतवास में छोड़ भी दिया। वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष ने जानकारी देते हुये बताया कि,ये एक बेहद ही खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा मादा सर्प है, जिसमें जानलेवा न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है । इनके द्वारा किसी भी इंसान को काट लेने से मात्र 10 से 20 मिनट में ही उसकी मृत्यु भी हो जाती है। उन्होंने जनपद की जनता से निवेदन किया है कि, जनपद में किसी भी सर्प, जैसे कोबरा ,करैत या रसल वाइपर के दंश से पीड़ित होने पर किसी भी व्यक्ति को सही समय पर उपचार न मिलने पर उसकी असमय मृत्यु भी हो सकती है, अतः इस समय बरसात के समय में रात्रि में कहीं भी अंधेरे में जाते समय बेहद ही सावधान रहने की आवश्यकता है कृपया घर मे पुराना समान रखे हुये एरिया में या घर के बाहर कहीं भी हमेशा जूते पहनकर व टोर्च लेकर ही निकले, यदि कभी कोबरा या करैत सर्प की बाइट (दंश) हो भी जाये तो किसी भी झाड़ फूंक कर ढाक बजाने वाले ढोंगी या किसी सरसों पढ़कर फेंकने वाले तांत्रिक के पास बिल्कुल भी न जायें कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस पीड़ित व्यक्ति या महिला को सैफई के मिनी पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर भर्ती करायें। हाल ही में जनपद में कोबरा व करैत बाइट से दो से तीन लोगो की सही समय पर सही इलाज न मिलने पर असमय मौत भी हो चुकी है । जनपद इटावा में सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा लोगो को लगातार जागरूक करने का अब यह असर हो चुका है कि,लोगो ने सर्पों को बिल्कुल मारना ही छोड़ दिया है अब सभी सर्पमित्र डॉ आशीष को लगातार कॉल कर 7017204213 पर सूचना देने लगे है।