केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत सब्सिडी उपलब्ध करा रही है.
योजना के तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. इसमें किसान को ट्रैक्टर की कीमत का 50 फीसदी भुगतान करना होगा. बाकी का आधा पैसा केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है.
किसानों को खेती-किसानी के काम में कई तरह की मशीनों की जरूरत पड़ती है. इन्हीं में एक ट्रैक्टर भी है. ट्रैक्टर से किसान जुताई, पलेवा, ढुलाई जैसे काम करते हैं.
किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है. केंद्र ने ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी देने की योजना शुरू की है. इस योजना से किसानों को किराये पर ट्रैक्टर लेने की समस्या से निजात मिल जाएगी.