ऊसराहर (घनश्याम शर्मा)। गांव मे गुम हुआ बालक पुलिस ने तीन घंटे में खोज निकाला बालक के मिलने से स्वजनो मे खुशी छा गई।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनाावर निवासी सुनील कुमार सविता का आठ वर्षीय पुत्र अनुराग गुरूवार की रात आठ बजे अचानक घर से गायब हो गया परिजनो को जानकारी तब हुई जब वह सोने जा रहे थे बच्चे के गायब होते ही घर मे कोहराम मच गया आसपास खोजबीन की लेकिन अनुराग का कोई पता नही चल सका इसी बीच गांव के किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर गुमशुदा की तलाश लिखकर डाल दिया जिसे इटावा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष ऊसराहार को जानकारी दी तो थानाध्यक्ष गंगादास गौतम तुरंत सरसईनावर सुनील सविता के घर पहुचे परिजनो ने बताया वह आठ बजे तक घर पर था उसके बाद गायब हो गया थानाध्यक्ष गंगादास ने तुरंत ही स्वजनो को साथ लेकर रात मे ही खोज शुरू की उन्होंने आसपास रहने वाले लोगो को भी घर से जगाकर जानकारी ली इसी बीच अनुराग कुछ दूर बने एक मकान मे सोता हुआ मिल गया जानकारी करने पर पता चला अनुराग कुछ बच्चो के साथ घर मे टीबी देखने पहुच गया और टीबी देखते देखते वही सो गया घरवालो ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए किसी को जानकारी नही हो पाई थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने अनुराग को रात साढे ग्यारह बजे सकुशल उसके पिता सुनील के हवाले कर दिया अनुराग की सकुशल वापसी पर उसके घर वालो ने थानाध्यक्ष गंगादास गौतम को धन्यवाद दिया परिजनो ने पुलिस की सक्रिय भूमिका की भी तारीफ की गई।