Monday , November 25 2024

फिरोजाबाद ने एक तरफा मुकाबले में कानपुर को 153 रन हराया, शिवम बंसल मैन ऑफ द मैच

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

बिधूना, औरैया। कस्बा में चल रही राज्य स्तरीय बिधूना प्रीमियर लीग (BPL-2023) प्रतियोगिता के तीसरे दिन फिरोजाबाद व कानपुर के बीच मैच खेला गया। फिरोजाबाद की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 234 रन बनाये। कानपुर की टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 81 रन ही बना सकी। इस तरह फिरोजाबाद ने कानपुर को 153 रन से हरा कर शानदार जीत दर्ज की।

मैच में 52 रन बनाने के साथ दो विकेट व तीन कैच लेने वाले शिवम बंसल मैच ऑफ द मैच रहे।बिधूना प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे दिन का मैच फिरोजबाद और कानपुर के बीच खेला गया। फिरोजाबाद ने टाॅस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। टाॅस जीत कर पहले खेलते हुए फिरोजाबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 234 रन बनाए। फिरोजाबाद की तरफ से गौरव ने 22 गेंदो में सर्वाधिक 69 रन बनाए एवं टीम के अन्य बल्लेबाजों कार्तिक ने 50 रन, शिवम वंसल ने 52 रन व लवी सिंह ने 41 रन बना कर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुँचाया। गेंदबाजी में कानपुर की तरफ से गुरविंदर व अमन ही अच्छी गेंदबाजी कर पाए। उन्होने अपनी टीम के लिए 2-2 विकेट लिए।235 रनों का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम बड़े लक्ष्य के सामने पहली गेंद से ही दबाव में दिखी और कोई बल्लेबाज जरूरी रन रेट के मुताबिक बल्लेबाजी नही कर पाया। कानपुर की पूरी टीम 13वें ओवर में सिर्फ 81 रन बना कर आउट हो गयी। टीम के खिलाड़ी महिंदर सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। इस तरह फिरोजाबाद की टीम ने एकतरफा मुकाबले में कानपुर को 153 रन से हरा दिया। फिरोजाबाद के लिए गेंदबाजी में सुनील व वकार अहमद ने 3-3 विकेट और अनिकेत व शिवम ने 2-2 विकेट लेकर 12.3 ओवर में कानपुर की पूरी टीम को धराशायी कर दिया। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले कानपुर के शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में एम्पायर की भूमिका में रीतेश शर्मा यूपीसीए व मुकुल यादव रहे। वहीं राज त्रिपाठी और अमन शर्मा ने कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली।इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अम्बुज ने फीता काट कर आज के मैच का शुभारंभ किया। दर्शकों ने भी भारी संख्या में पहुँच कर मैच का आनंद उठाया और खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई की। मैच के दौरान BPL आयोजक कमल सिंह जि.पं. अध्यक्ष औरैया, BPL अध्यक्ष शेखर यादव, विजय अग्निहोत्री एडवोकेट, मोनू भदौरिया, टिंकू यादव, हैप्पी यादव, रानू खान, वीरू भदौरिया, रोहित यादव, विनय सक्सेना, सौरभ यादव, अंशु गुप्ता, शिवम कुमार, सुदीप कुशवाह, नदीम खान एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।