सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गुरुवार को सोना 112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 216 रुपये प्रति किलो की दर से मामूली तेजी दर्ज की गई।
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना 112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56496 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट के साथ 56384 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
24 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 56496 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 56270 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 102 रुपया महंगा होकर 51750 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 84 रुपया महंगा होकर 42372 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 65 रुपया महंगा होकर 33050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।