Saturday , November 23 2024

भरेहःकिसान की झोपड़ी में लगी आग

चकरनगर/ इटावा। आज सुबह लगभग 9 बजे थाना भरेह में एक किसान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जैसे ही झोपड़ी में आग की लपटें ग्रामीणों ने देखीं तो आनन-फानन में सभी लोग आग पर काबू पाने के लिए जी तोड़ प्रयास करने लगे।

ज्ञातव्य हो कि थाना क्षेत्र भरेह के गांव पथर्रा में सुबह करीब 9:00 बजे झोपडी़ में आग की लपटें उठने लगीं, यह झोपड़ी राम लखन पुत्र मकरंद सिंह की बताई गई जिस में आग लगने का कारण तो फिलहाल अज्ञात है। पीडित राम लखन ने बताया की आग में कई कुंतल भूसा कई कर्बी के गट्ठे घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही जो जानवरों के लिए खाद्यान्न (दाना) के रूप में रखा था वह भी जलकर राख हो गया।आग इतनी भयंकर थी कि राम लखन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मोहित ने झोपड़ी में बंधे जानवरों को अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें बचाया, जिसके चलते लपटों की लपेट में काफी झुलस भी है गए। घटना को देखने के बाद हुए भारी नुकसान के चलते ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार चकरनगर से मांग की है कि पीड़ित को मुआवजा राशि शीघ्र ही दिलवाई जाए।