Saturday , October 26 2024

शौचालय की केयरटेकर महिला को 1 वर्ष से उसका पारिश्रमिक नहीं मिला

जसवन्तनगर(इटावा)। सामुदायिक शौचालय की एक महिला केयरटेकर को 1 वर्ष से उसका पारिश्रमिक भुगतान न किए जाने से वह अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रही है

क्षेत्र के ग्राम दोदुआगोपाल पुर की एक की इस महिला केयर टेकर का एक वर्ष का लगभग 60 हज़ार रुपये से ज्यादा का बकाया है। भुगतान न होने को लेकर उसने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है

इस गांव निवासी ज्योति पत्नी सुनील कुमार ने शिकायत की कि वह गांव के सहायता समूह की सदस्य हैं ।उसको सामुदायिक शौचालय का काम दिया गया था, उसने नियमित और ईमानदारी के साथ काम किया।जुलाई 2021 से उसका भुगतान नहीं किया गया है।

उसने विकास भवन इटावा समेत अन्य अधिकारियों के चक्कर भी लगाए, मगर उसका किसी ने कोई समाधान नहीं किया है। वह अत्यंत गरीब महिला है। अब उसने बकाया भुगतान के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाकर आश लगाई है

महिला ने बताया कि उसने इस संबंध में ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव से भी आग्रह किया, मगर उन्होंने उसकी नहीं सुनी।

एडीओ पंचायत बाबू सिंह ने बताया इस बात की जांच पड़ताल करेंगे और बकाया भुगतान जल्द ही कराया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता