Saturday , November 23 2024

जिला अधिकारी ने मत्स्य अनुदान से बने पौंड का किया निरीक्षण

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने भाग्यनगर ब्लाक के गांव बूढ़ादाना में कृषक जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत बने हुए वायोफलाक पौंड का अवलोकन किया। कृषक ने योजना के संबंध में जानकारी प्रदान कराते हुए कहा कि इस परियोजना में 60% अनुदान प्राप्त हुआ है और इस योजना से मत्स्य पालन में प्रतिवर्ष लगभग 30 टन का उत्पादन कर रहे हैं, जिससे वह प्रतिमाह लगभग एक लाख रुपए की आय प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने योजना की जानकारी के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य विभाग सौरभ सक्सेना को निर्देश दिया कि योजना के संबंध में गांव-गांव प्रचार-प्रसार करा कर लोगों को जागरूक करें, जिससे कि कृषक अपनी आय को बढ़ा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।