Sunday , October 27 2024

एसएमजीआई जेनरो 2023 में मंच पर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

फोटो: स्टैंड अप कॉमेडी प्रस्तुत करते जय -विजय सचान(इनसेट में), डांस प्रस्तुत करती संस्था की छात्राएं

इटावा,24 फरवरी। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में गुरुवार शाम “जेनरो-2023” में छात्र छात्राओं ने मंच पर शानदार प्रस्तुतियां पेशकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

ये सभी इंस्टीट्यूशन में पढ़ने वाली विभिन्न विषयों की अध्ययनरत छात्र-छात्राएं थीं। उनकी प्रस्तुतियों से जैनरों समागम यादगार बन गया।

भव्य जेनरो 23 ,समागम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विक्रम राघव एवम एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने संयुक्त रूप से सरस्वती के समक्ष्य दीप प्रज्वलन और एसएमजीआई के संस्थापक स्व मदनलाल जी एवम उनकी धर्मपत्नी स्व राम बेटी यादव के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि, सन 2006 में हमारे इस तकनीकी कैंपस की स्थापना हुई थी ,तब से लेकर आज तक हमारा यह जेनरो 23 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संस्थान से जुड़े नए पुराने छात्र छात्राओ का एक दूसरे से परिचय प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम बना है।

उन्होंने कहा कि आयोजन दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपनी छुपी हुई खेल और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिभाओ को भी निखारने का मौका मिलता है।

मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विक्रम राघव ने संबोधित करते कहा कि, जीवन में हमे किसी न किसी प्रतियोगिता में अवश्य ही शामिल होना चाहिए । शिक्षा दौरान भी हमेअपना लक्ष्य कभी विस्मृत नहीं करना चाहिए। उन्होंने संस्था के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।

सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। “नारी सशक्तिकरण” पर “दिल बोले हडिप्पा” सामूहिक नृत्य में छात्राओ के डांस ग्रुप की शानदार प्रस्तुति पर तालियां गूंज उठीं। तत्पश्चात “तेरा रंग बल्ले बल्ले…..” गाने पर बालिकाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर पंजाबी सुरों और भांगड़ा का तड़का लगाया।

“मैं कुड़ी लुधियाने की”…..गाने पर छात्राओ ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। राजस्थानी गाने “आ रा रा रा आयो रे मारो ढोलना….” गाने पर नृत्य कर छात्राओ ने मंच पर राजस्थान की संस्कृति की खुशबू बिखेरी। इसके बाद “मेरा पिया घर आया ओ राम जी …डोला रे डोला मन डोला….” गाने पर हुबहु नृत्य कर बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित की मंच पर याद दिला दी।

“तेरी उंगली पकड़ के चला”…. तुझे सब है पता है मेरी मां के गाने पर भावात्मक ग्रुप परफोर्मेंस देकर सभी लोगों को भावुक कर दिया।

इसी बीच सभी ने डॉ विवेक यादव की माता जी स्व राम बेटी यादव को याद कर दो मिनट का मौन रख कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अगले क्रम में “बूमरो बूमरो श्याम रंग बूमरो….” गाने पर छात्राओ ने जम्मू कश्मीर की संस्कृति को संजोया। “डोला रे डोला गाने पर पश्चिम बंगाल की संस्कृति से सभी का परिचय कराया। छात्र भी पीछे नहीं रहे मंच पर असीम ऊर्जा का परिचय देते हुए विभिन्न प्रस्तुतियों देकर सभी युवाओ ने साथियों में जोश भर दिया। भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक पहलू से रूबरू कराते हुए छात्राओ ने “देवा श्री गणेशा” के गाने पर महाराष्ट्रीयन पोशाक में बेहतरीन प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्थान के छात्र दीपक तिवारी ने रावण की भेष भूषा में शिव तांडव स्तोत्र पढ़कर संस्कृत और संस्कृति का बेजोड़ संगम बिखेरा। वहीं छात्र छात्रा कपिल और अंशिका ने सुंदर कपल डांस प्रस्तुत किया। मंच पर रैंप वॉक सेशन में छात्र छात्राओं ने संस्थान में चल रहे विभिन्न कोर्स जिनमे बीबीए,बीसीए,एमबीए, बी फार्मा, डी फार्मा,बीएड,बीटीसी,डीएलएड,बीएससी नर्सिंग,एएनएम,जीएनएम की विभिन्न पोशाकों में मंच पर आकर व्यक्तित्व और विशेषता का परिचय दिया।

इसी के साथ सेव बर्ड्स की थीम पर प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण का सुंदर संदेश देते हुए छात्र छात्राओं ने विभिन्न पक्षियों की रंग बिरंगी वेशभूषा में मंच पर आकर शिक्षा और प्रकृति संरक्षण से युवाओं को जोड़ने का सुंदर प्रयास किया, जिसमे विभिन्न प्राणियों की पोशाकों में लोगों का मन मोह रहे थे। इसी के साथ छात्राओ ने दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी,काली सहित नव दुर्गा के विभिन्न रूप में मंच पर आकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकता में अनेकता का परिचय देते हुए छात्र छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में मंच पर आकर भारत की विभिन्न संस्कृतियों के रंग एक ही मंच पर बिखेर दिए।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रियंका सक्सेना व पूजा कुशवाहा प्रमुख रही। जेनरो कार्यक्रम में पधारे कपिल शर्मा शो के फाइनलिस्ट रहे सुप्रसिद्ध मिमिक्री आर्टिस्ट जयविजय सचान ने विभिन्न फिल्मी कलाकारों की हुबहू आवाजों की मिमिक्री करके कैंपस में उपस्थित लोगों को दातों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने दर्शकों को अपनी बेजोड़ कॉमेडी से खूब हंसाया।

प्रतिभागियों को बांटे पुरुस्कार

डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार बी फार्मा,द्वितीय पुरुस्कार बीबीए तथा तृतीय पुरूस्कार डी फार्मा को मिला। रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार बीटीसी द्वितीय बी फार्मा, तृतीय पुरूस्कार बीबीए को मिला। सभी प्रतियोगियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिमिक्री आर्टिस्ट जयविजय सचान चैयरमैन डॉ विवेक यादव,डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा ने पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव,मदन हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ विकास यादव, डॉ रजत,श्रीमती भावना सिंह,विनय चौबे,डॉ सीमा चतुर्वेदी,डॉ शशिशेखर त्रिपाठी, डॉ सीमा त्रिपाठी,परविंदर सिंह (गोल्डी),विद्यारानी,संजीव यादव सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक तिवारी,अनिकेत यादव,निहारिका,जैद,ज्योति,आशीष यादव,विंकल,शिव कुमार एवम कु0 शैलजा ने किया। *वेदव्रत गुप्ता

*वेदव्रत गुप्ता