Sunday , September 8 2024

असोहा -उन्नाव -पंचायत मित्र भर्ती में गड़बड़ी, प्रधान, सचिव पर मुकदमा दर्ज

 

असोहा की ग्राम पंचायत मंझरिया में गड़बड़ी पकड़ी गई है। सीडीओ ने प्रशासनिक समिति में शामिल सभी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। देर शाम प्रधान व सचिव तथा समित में शामिल अन्य सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

असोहा की मंझरिया ग्राम पंचायत में गाइडलाइन को दरकिनार करके चयन किया गया। इस पंचायत में सचिव छत्रपाल सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई वरीयता सूची में पूजा पुत्री ठाकुर प्रसाद के प्राप्तांक का औसत 71.4 प्रतिशत दिखाया गया। इसी आधार पर पूजा को प्रथम स्थान पर दर्शाया गया। जबकि प्रीती रावत का प्राप्तांक 71 प्रतिशत दिखाकर उसे दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। जबकि प्रीती का वास्तविक प्राप्तांक 72.15 प्रतिशत है। इसकी शिकायत हुई तो सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने पीडी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर जांच कराई। जांच सही पाई गई। यहां प्रशासनिक समिति मेें शामिल प्रधान, सचिव व छह अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों ने गलत कार्य करते हुए कम अंक वाली पूजा को पहले स्थान पर दिखाकर पंचायत सहायक के पद पर उसका चयन कराने का प्रयास किया।