Friday , November 22 2024

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में इस बार उतरेगी शिवसेना, सिर्फ 100 सीटों पर लड़ेगी पार्टी

महाराष्ट्र में बीजेपी की पूर्व सहयोगी रही शिवसेना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी। लखनऊ में शिवसेना नेताओं की बैठक में फैसला हुआ कि पार्टी राज्य की सभी सीटों यानी 403 से चुनाव लड़ेगी।

संजय राउत ने रविवार को कहा कि, “हम उत्तर प्रदेश में करीब 100 सीटों (कुल 403 सीटों) पर चुनाव लड़ेंगे, जो अगले साल होगी। गोवा में हम 20 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, हम गठबंधन कर सकते हैं”।

हालांकि शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के लिए किसी राजनीतिक गठबंधन की घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्होंने भविष्य में किसी राजनीतिक दल से हाथ मिलाने की संभावना का संकेत दिया है।

सूत्रों ने कहा कि शिवसेना कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार है क्योंकि कांग्रेस पहले से ही महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी है। महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं।