Saturday , November 23 2024

ताखा में अस्पताल तो है डाक्टरो की तैनाती नही होने से नाराज शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा मे उठाया मुद्दा

ऊसराहार ( घनश्याम शर्मा)। ताखा मे 30 बैड के नए अस्पताल में डाक्टरो की तैनाती न होने से नाराज शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा मे मुद्दा उठाकर सवाल खडे कर दिए है उन्होंने कहा पिछले छह सालो से इस अस्पताल मे डाक्टरो की तैनाती की जा रही है लेकिन अभी तक कोई डाक्टर और स्टाफ तैनात नही है।

जनपद के ग्रामीण अंचल मे गरीबो की समस्याओं को देखते हुए सपा सरकार मे शिवपाल सिंह यादव ने ताखा मे ऊसराहर भरथना मार्ग पर सुतियानी मोड पर तहशील मुख्यालय के सामने तीस बैड की आधुनिक सीएचसी बनाने का प्रस्ताव किया था निर्माण भी सपा सरकार मे शुरू हो गया था लेकिन पूरा सीएचसी भाजपा की पिछली सरकार मे बनकर तैयार हुआ था क्षेत्र के लोगो ने आधुनिक सीएचसी बनने के बाद सोचा था कि अब इलाज के लिए भटकना नही पडेगा मगर इस अस्पताल में डाक्टरो की तैनाती नही की गई शिवपाल सिंह यादव ने अस्पताल को संचालित करने के लिए कई बार मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री को पत्र भी लिखा लेकिन नतीजा कुछ नही निकला कुछ दिन के लिए अस्थाई तौर पर डाक्टर तैनात भी हुए लेकिन वह भी किनारा कर गए कोराना काल मे ताखा के लोगो को आक्सीजन के लिए न भटकना पडे इसलिए उन्होंने तीस लाख रूपए अपनी विधायक निधि से भी इस अस्पताल को दिए पिछले दिनो खुद शिवपाल सिंह यादव ने अस्पताल का निरीक्षण किया और डाक्टरो की तैनाती न होने पर नाराजगी जाहिर की कुछ दिन पहले ही उनके प्रतिनिधि ध्रुव यादव ने भी निरीक्षण किया डाक्टर न होने पर उन्होंने सीएमओ को पत्र लिखकर डाक्टरो की तैनाती की मांग की लेकिन कोई सुधार न होने से नाराज शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में ताखा की इस सीएचसी मे डाक्टरो की तैनाती न होने का मुद्दा ज़ोरदारी के साथ उठाया उन्होंने कहा आखिर इस अस्पताल मे डाक्टर क्यो तैनात नही किए गए हैं पिछले छह साल से अब तक डाक्टर तैनात नही हो पाए हैं डाक्टर तो छोडिए स्टाफ नर्स तक तैनात नही है गरीबो को इलाज के लिए भटकना पडता है उन्होंने कहा हमारे प्रतिनिधि कई बार जिलाधिकारी और सीएमओ को पत्र लिख चुके हैं वह खुद भी मुख्यमंत्री एंव मंत्री को पत्र लिख चुके हैं लेकिन इसके बाद भी डाक्टर तैनात नही किए गए हैं जबिक अस्पताल के सामने ही तहसील एंव पास मे ही ब्लाक मुख्यालय भी बना हुआ है उन्होंने सवाल दागा आखिर गरीबो को किस तरह इलाज मिल पाएगा और कब तक गरीब जनता को और कितना इंतजार करना पड़ेगा।