Sunday , October 27 2024

विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

फोटो: मुख्य अतिथि को सम्मानित करते

सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। सुघर सिंह मेमोरियल शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में विज्ञान दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेके अस्पताल के निदेशक डॉ मनोज यादव एंव विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रो.डॉ रवि रंजन, कार्यवाहक प्रबंधक कर्मराज सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मनोज यादव ने कहा कि प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं छात्रों के शैक्षणिक स्तर में उच्च कोटि का सुधार लाती हैं। इसलिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से दिमागी कसरत तो होती ही है। इसके साथ साथ व्यक्तिगत विकास भी होता है। आगे कहा हमारे जीवन का पूर्ण संचालन विज्ञान की पद्धति से चलता है, जिसे जानना वर्तमान में अति आवश्यक है। हमारी सोच और समझ में आज की आधुनिक तकनीक की झलक नजर आ जानी चाहिए।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेड हाउस, द्वितीय स्थान रेड हाउस एवं तृतीय स्थान ब्लू हाउस ने प्राप्त किया।

प्रत्येक हाउस में अनन्या, ईशा,सूबी,पूनम, शिव तान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को प्रतियोगिता के मास्टर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए 5100 रुपये नकद प्रोत्साहित राशि दी व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपये नगद व सभी बच्चों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक कमेटी के सदस्य अनिल यादव भौतिक विज्ञान,शिवनारायण रासायनिक विज्ञान, प्रधानचार्य राजेश कुमार राजपूत ने कार्यक्रम में आए क्षेत्र के सम्मानित किसानों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सहयोजक संजीव यादव,सह संयोजक कृष्णकांत,डा अवधेश श्रीवास्तव प्राचार्य,एसएन यादव प्रधानाचार्य एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल व डॉ संदीप यादव, डॉ गोविंद सिंह,आकाश पालीवाल,अजय कुमार,शिवापाल सिंह,अंशुल महेंद्र दुबे,राधा त्रिपाठी,कामनी आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता