Friday , November 22 2024

स्टेशन व ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंगस्टर मां बेटी गिरफ्तार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का कीमती सामान, लगेज, मोबाइल आदि चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह की दो शातिर चोर मां बेटी को जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी महिलाएं आगरा की रहने वाली हैं और उनका लंबा आपराधिक इतिहास है। जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी इटावा के नेतृत्व में गठित टीम ने सुमन पत्नी मांगेराम उर्फ मांगेला तथा उसकी बेटी अनीता पत्नी संजू उर्फ राजवीर निवासी राजीव सिनेमा के पास शाहगंज आगरा को फफूंद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।इनके पास से सोने की अंगूठी एंड्राइड फोन, नगदी, लेडीज पर्स, रुद्राक्ष माला, धार्मिक पुस्तक आदि की बरामदगी हुई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जीआरपी फफूंद के प्रभारी उपनिरीक्षक जय किशोर, आरक्षी जितेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार तथा महिला आरक्षी कल्पना बघेल व आरपीएफ फफूंद थाने के हेड कांस्टेबल संदीप शर्मा महिला कांस्टेबल पूनम शामिल थी। दोनों महिलाओं के खिलाफ आधा आधा दर्जन मामले आगरा कैंट थाने में दर्ज है दोनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही भी पूर्व में की जा चुकी है। जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि तार की गई मां बेटी प्लेटफॉर्म टिकट लेकर रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंचकर प्लेटफार्म यात्री प्रतीक्षालय व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखकर यात्रियों का बैग, पर्स ,मोबाइल फोन आदि चोरी कर लेती थीं।