Sunday , October 27 2024

20 टीमों को लगाकर जसवंतनगर इलाके में खोजे जा रहे टीवी के रोगी

फ़ोटो: मोहल्ला कोठी केस्त में जांच करती टीवी खोज अभियान की टीम

जसवन्तनगर(इटावा)। क्षय रोग यानि टीबी के मरीजों की खोज के साथ क्षेत्र में इस रोग के प्रति व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है,घर घर दौड़ रही इन टीमों ने टीवी के 2 पॉजिटिव केस खोजे हैं

पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया है कि खोज के लिए 10 टीमें शहर के विभिन्न मोहल्लों तथा बाकी 10 टीमें गांवों में लगाई गई है। ये घर-घर जाकर लोगों से लंबे समय से खांसी बलगम आदि और टीवी के लक्षण वाले मरीजों को खोज रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी आना, खांसी संग बलगम आना, कभी कभी बलगम के साथ खून आना, सीने में दर्द होना, हल्का बुखार रहना, वजन कम होना और भूख न लगना टीबी के सामान्य लक्षण हैं । ऐसे लक्षणों वाले लोगों को टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर दवा का पूरा कोर्स करने से रोग जल्द खत्म हो जाता है।

चलाये जा रहे अभियान में प्रमोद त्यागी, सुरेंद्र बाबू, महेंद्र प्रताप सिंह आदि टीमों का नेतृत्व करते साथ जुटे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता