Sunday , November 24 2024

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कांग्रेस और आप के 19 विधायकों को किया निलंबित

र्जी PSI के मुद्दे पर गुजरात विधानसभा में बुधवार को विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कांग्रेस और आप के 19 विधायकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की।

‘फर्जी ट्रेनी पीएसआई’ के मुद्दे पर नारेबाजी, वॉकआउट करने के आरोप में गुजरात विधानसभा से उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमित चावड़ा ने घटना को ‘गंभीर’ बताते हुए बुधवार को चर्चा की मांग की थी।

इसके बाद जब विधानसभा अध्यक्ष चौधरी ने उनकी मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह नियमों को दरकिनार नहीं कर सकते हैं और उन्हें नियम 116 के तहत अपने जवाब के साथ आने के लिए संबंधित मंत्री को कम से कम दो दिन का समय देना होगा। इस दौरान उन्होंने गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी का इस्तीफा भी मांगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा।