Sunday , November 24 2024

बकाया वसूली और लोड बढ़ाने को द्वार द्वार दौड़े विद्युत अफसर

फ़ोटो: अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल तथा एसडीओ ए के सिंह व टीम नगर में विद्युत वसूली अभियान चलाते।

जसवंतनगर(इटावा)। विद्युत विभाग के अफसर विद्युत बकाया के भुगतान , उपभोक्ताओं से विद्युत लोड बढ़वाने तथा अनुरक्षण आदि कार्यों को लेकर इन दिनोंएक विशेष अभियान चला रहे हैं।

बाकायेदार उपभोक्ताओं के द्वार द्वार पहुंच मौके पर बिल भुगतान का दबाव विशेष तौर से बना रहे हैं, काकी ताकि बगदाद की लिस्ट बढ़ न सके।

अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से यहां क्षेत्र में संपर्क किया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को परेशान करना कतई नहीं है, लेकिन यदि बिल जमा नहीं होंगे ,तो निर्बाध बिजली आपूर्ति होना मुश्किल है। मजबूरन हमें छापामारी करनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को कोई समस्या है, तो हम से सीधा संपर्क किया जा सकता है।

विभागीय टीम ने यादव नगर बस अड्डा, कटरा बुलाकीदास, फक्कड़पुरा, बड़ा चौराहा, श्री कृष्ण बाजार, गुलाबबाड़ी आदि मोहल्लों में अभियान चलाया गया।

विद्युत उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर, काटे गए कनेक्शन चेक किए गए।भारी बकायेदारी के 10 कनेक्शन काटे गए। 10 से 50 हजार के बकाया उपभोक्ताओं से संपर्क कर जल्द भुगतान करने अन्यथा कनेक्शन काटने का नोटिस दिया गया । कई उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली की गई।

अभियान में विजिलेंस निरीक्षक मनोज कुमार, जेई सत्येंद्र सिंह, टीजी टू राजकुमार, ड्राइवर सत्येंद्र कुमार, लाइनमैन पप्पू, बॉबी, प्रमोद कुमार आदि बिजली कर्मी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता