Saturday , November 23 2024

तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, स्कोर 79/4

भारत ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम में ओपनर केएल राहुल को बाहर किया गया है ।

भारत की शुरूआत खराब रही है और टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई। मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट झटके जबकि नाथन लायन ने 3 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत पर 47 रन की बढ़त बनाते हुए 156/4 का स्कोर बना लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 156/4 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया लेकिन कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब की साझेदारी टूटते ही टीम बिखर गई और पहले सत्र से पूर्व ही टीम 197 पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पहली पारी में भारत पर 88 रन की बढ़त बनाई है। ख्वाजा (60) के अलावा कोई भी प्लेयर प्रभावी पारी नहीं खेल सका।अश्विन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए लेकिन इसके लिए उन्होंने 44 रन दिए।