Sunday , November 24 2024

दबंगों के बनाए गए गड्ढे से जलभराव रोगों के फैलने की आशंका

जसवन्तनगर(इटावा) । विकास नगर, बलरई में कुछ दबंगों ने एक घर के पीछे गड्ढा खोदकर उसमे नालियों का पानी जमा कर जलभराव किया हुआ है, इससे गड्ढे से सटी एक घर की दीवाल क्षतिग्रस्त होकर ढहने की संभावना बन गई है।

समस्याग्रस्त ग्रह मालिक डा जितेंद्र माधव ने क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर से समस्या का निदान कराने की मांग की है।

उन्होंने विकासनगर गांव के ही आधा दर्जन से ज्यादा नामजद लोगों की सीधी शिकायत की है, साथ ही कहा है कि गड्ढे और जलभराव से न केवल उनका घर गिर सकता है,बल्कि जमा हो रही गंदगी के चलते संक्रामक रोग होने की भी आशंका बन गयी है।

उन्होंने बताया की उक्त लोगों से कई बार कहने के बावजूद भी उन्होंने नालियों का जलभराव मकान की दीवाल के पास से नहीं हटाया है। आए दिन गड्ढे में गंदगी व कूड़ा डाल कर हालत भयावह किए हैं।

इस समस्या के निदान की उन्होंने।क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान से उम्मीद लगाई है।

*वेदव्रत गुप्ता