Friday , November 22 2024

itel PAD 1 भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ पेश, मिलेंगे ये कलर वैरिएंट

ईटेल ने मोबाइल एक्सेसीरीज, टीवी और मोबाइल के बाद अब टैबलेट सेगमेंट में एंट्री की है। आईटेल ने अपने पहले टैबलेट itel Pad 1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel PAD 1 के साथ बॉक्सी डिजाइन है और राउंड किनारे हैं।

itel PAD 1 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और इसे डीप ग्रे के अलावा लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। itel PAD 1 में 10.1 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। itel PAD 1 में SC9863A1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

itel PAD 1 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन है। itel Pad 1 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल स्पीकर, 3.5mm का ऑडियो जैक है। itel PAD 1 के साथ 4G का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें WiFi, OTG और ब्लूटूथ भी मिलता है।