अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों उछाल देखने को मिल रहा है. आज WTI क्रूड 1.52 डॉलर बढ़कर 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.
कच्चा तेल पिछले काफी समय से इन्हीं दामों के आसपास ट्रेड कर रहा है. देश में तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. तेल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में संशोधन करती हैं.
बिहार में पेट्रोल आज 28 पैसे महंगा होकर 109.15 रुपये पर बिक रहा है. डीजल यहां 26 पैसे महंगा हुआ है और इसकी कीमत 95.80 रुपये प्रति लीटर है. हरियाणा में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे बढ़ा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.