Saturday , November 23 2024

NEET 2023 रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया आज से होगी शुरू, ऐसे करे अप्लाई

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2023 रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, NTA NEET रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया आज, 05 मार्च से शुरू होने की संभावना है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर आवेदन जमा कर सकेंगे.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा 01 मार्च, 2023 से NEET UG रजिस्‍ट्रेशन शुरू करने की उम्मीद थी.

 ये हैं जरूरी डेट्स

  • नीट 2023 रजिस्‍ट्रेशन आज 05 मार्च, 2023 से शुरू होने की उम्मीद है.
  • NEET UG 2023 परीक्षा 07 मई, 2023 को आयोजित होने वाली है.

 पात्रता मानदंड और आयुसीमा
पिछले साल, NTA ने NEET UG परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा को हटा दिया था. हालांकि, सभी कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. प्रवेश के वर्ष के दौरान उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर तक 17 वर्ष होनी चाहिए.