Saturday , November 23 2024

क्या जानते हैं आप आखिर क्यों मक्का और काबा के ऊपर से नहीं उड़ता कोई विमान ?

 दुनियाभर में ऐसा कोई दिन ही होता होगा, जब किसी भी देश, राज्‍य, शहर, कस्‍बे या गांव के ऊपर से हवाई जहाज गुजरते हुए ना दिखाई देते हों. सऊदी अरब का मक्‍का भी शामिल है. सऊदी  में मक्‍का और काबा के ऊपर से कोई एयरप्‍लेन या ड्रोन उड़ान नहीं भर सकता है. इसको लेकर कई भ्रम में डालने वाली बातें सुनने को मिलती हैं.

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल  हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि मक्‍का धरती का केंद्र है. यहां का चुंबकीय क्षेत्र इतना ज्‍यादा है कि अगर यहां के आसमान से हवाई जहाज गुजरता है . इस क्षेत्र में कोई हवाई गतिविधि ना होने की सबसे बड़ी वजह है, मक्‍का और काबा का धार्मिक क्षेत्र होना. सऊदी अरब की सरकार ने इस पूरे क्षेत्र को ‘नो फ्लाई ज़ोन’ घोषित कर रखा है.

अगर इस्‍लाम के पवित्र स्‍थल मक्‍का और काबा के ऊपर से हवाई जहाज उड़ते रहेंगे तो यहां आने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं का तीर्थयात्रा का अनुभव प्रभावित होगा.  हज यात्रा मक्‍का में ही पूरी होती है. ज्‍यादातर मक्‍का जाने वाले लोग मदीना भी जाते हैं. बता दें कि मदीना के आसमान में भी हवाई जहाज उड़ान नहीं भरते हैं.