Sunday , September 8 2024

रेल्वे अंडर पास में फँसी कार बामुश्किल वचाई जान

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनग

जसवंतनगर। रेलवे लाइन अंडर पास में भरे बारिश के पानी के बीच एक कार फंस गई। उसमें सवार व्यक्ति की जान गांव वालों ने बचाई।
यहां रेलवे के सभी अंडर पास में बारिश का पानी भर जाता है जिसे निकालने की समुचित व्यवस्था न होने से पानी महीनों तक भरा रहता है और अंडरपास की हालत तालाब की तरह हो जाती है। ऐसी ही स्थिति नगर से सटे देवीपुरा गांव के निकट गेट नंबर 34सी के पास बने रेलवे अंडर पास की है जिसमें हर बारिश के दौरान पानी भर जाता है इस दौरान कोई भी वाहन निकल नहीं सकता है। सुबह एक कार चालक अपनी कार को अंडरपास में भरे बारिश के पानी के बीच से निकालने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान कार बंद हो गई। उसे अंदाजा नहीं था कि पानी इतनी बड़ी मात्रा में गहराई तक भरा होगा! जहां जाकर कार फस गई और उसके डूबने की स्थिति बनते देख वह जैसे तैसे खिड़की खोल कार की छत पर बैठ गया। गांव के लोगों ने जब देखा कि कोई मदद की गुहार लगा रहा है तो लोग कार और उस पर बैठे व्यक्ति को देख उसे बचाने की कोशिश करने लगे। आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने रस्सियां मंगवाईं और उसके सहारे किसी तरह कार सवार को बाहर निकाला। जान बच जाने के बाद लुधपुरा मोहल्ला निवासी कार सवार सूरज शाक्य ने गांव वालों का शुक्रिया अदा किया। बाद में कार को रस्सी में कांटा डालकर निकलवाया गया। पानी में डूबे रहने के कारण इंजन सीज होना बताया गया है। मुख्य रूप से मदद करने वालों में रिंकू, बृजेश, रिंकेश, सोबरन, अनिल, मनीष, राजकुमार, पिंकी जाटव के नाम शामिल हैं।