Sunday , September 8 2024

इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में किया वृक्षारोपण।

इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में किया वृक्षारोपण।विदित हो कि पान कुँवर इण्टर नेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव छात्र पर्यावरण के संयोजक भी है और प्रकृति प्रेमी भी है। जो की वृक्षारोपण के लिये अवसर तलाश करते रहते हैं।अंशुल यादव के साथ एस बी आई के आर एम पंकज कुमार ने भी पौधा रोपा। इस कार्यक्रम में जिले के सह जिला विद्यालय डॉ मुकेश, चित्रगुप्त के प्रधानाचार्य डॉ उमेश एवं एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन भी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति प्रेमी होना चाहिए एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। डॉ मुकेश ने कहा पेड़ों से आस पास का वातावरण सदैव शुद्ध रहता है। डॉ उमेश ने कहा पेड़ों के अधिक होने से आदमी स्वस्थ रहता है। पवन ने अपील की कि सब लोग किसी न किसी बहाने अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। प्रबंधक कैलाश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।