भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के कृष्णगिरि में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी डीएमके पर जमकर निशाना साधा।
नड्डा ने कहा, जब तमिलनाडु की सियासत के बारे में चर्चा होती है और DMK की बात होती है तो इसका सिर्फ एक मायने समझ में आता है।
D का मतलब ‘वंश’, M का मतलब ‘धन की ठगी’ होता है और K का अर्थ ‘कट्टा पंचायत’ होता है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी तमिलों का नहीं बल्कि सिर्फ अपने ‘प्रिय पुत्र’ का ख्याल रखेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘आज पीएम मोदी की मेहनत का फल देश को मिल रहा है। ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ चुके हैं, जिसने लगभग दो शताब्दियों तक हम पर शासन किया था।’नड्डा ने कहा, तमिलनाडु की संस्कृति के लिए पीएम मोदी के मन में अपार सम्मान है। जब उन्होंने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया, तो उन्होंने सुब्रमण्यम भारती की कविता को उद्धृत किया। जब उन्होंने जल जीवन मिशन का उद्घाटन किया, ‘