Friday , November 22 2024

अमेरिका के इस बड़े बैंक का डूबना भारतीय स्टार्टअप्स पर पड़ेगा भारी, क्या जानते हैं आप ?

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक  का डूबना जहां साल 2008 के बाद वहां का सबसे बड़ा बैंक फेलियर है. वहीं दूसरी तरफ भारत के कई सेक्टर्स पर इसका असर पड़ने वाला है.

मुख्य तौर पर टेक और स्टार्टअप सेगमेंट में इंवेस्ट करने वाले इस बैंक का भारत में भी अच्छा खासा निवेश है. साथ ही अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार  पर भी इस घटना की छाप दिख सकती है, हिंडनबर्ग रिसर्च  की रिपोर्ट और अडानसमूह की कंपनियों के शेयर में गिरावट से हिला हुआ है.

अमेरिका के रेग्युलेटर्स ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का आदेश दिया है. इसी के साथ बैंक की कुल 209 अरब डॉलर की एसेट्स और 175.4 अरब डॉलर के कुल डिपॉजिट्स को जब्त कर लिया गया है.

सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने की खबर का असर दुनियाभर की टेक इंडस्ट्री को शॉक देने वाला रहा है. भारतीय स्टार्टअप सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है.