Saturday , November 23 2024

इजराइल: सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, अब तक का ‘सबसे बड़ा’ विरोध प्रदर्शन

इजराइल प्रदर्शनकारियों में से कई नीले और सफेद इजरायली झंडे लहरा रहे थे. टेक्नोलॉजी बिजनेसमैन हैं रैन शाहोर ने कहा ‘मैं प्रदर्शन कर रहा हूं  वह इजरायल के लोकतंत्र के लिए एक वास्तविक और तत्काल खतरा है.’

नब्बे लाख से अधिक आबादी वाले देश के अन्य शहरों और कस्बों में भी प्रदर्शन हुए हैं.  उत्तरी शहर हाइफा में लगभग 50,000 और बेर्शेबा में 10,000 लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. 

इसके अलावा पुलिस ने तेल अवीव के रिंग रोड पर यातायात को अवरुद्ध कर रहे तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. संसद की कानून समिति के अध्यक्ष सिम्चा रोटमैन ने मतदान से पहले रविवार से  तक सरकार के न्यायिक सुधारों के कुछ हिस्सों पर दैनिक सुनवाई निर्धारित की है.

कानून मंत्री यारिव लेविन ने कहा है कि 2 अप्रैल को संसद के अवकाश में जाने से पहले गठबंधन की योजना सुधारों के प्रमुख तत्वों को पारित करने की है. मालूम हो कि इन सुधारों से निवार्चित सरकारें जजों की नियुक्ति पर निर्णायक असर डाल सकती हैं.