तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी मुश्किलों में फंस गए हैं। उनपर एयरपोर्ट पर एक यात्री पर हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। पलानीस्वामी के साथ AIADMK विधायक पीआर सेंथिलनाथन के खिलाफ भी मदुरै हवाईअड्डे पर एक प्रदर्शनकारी यात्री पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने मदुरै हवाई अड्डे पर एडप्पादी पलानीस्वामी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के 75वें जन्मदिन समारोह की सभा शिवगंगई में हुई। इस कार्यक्रम में भी पलानीस्वामी शामिल हुए थे।
शिवगंगई में AIADMK की आम बैठक में भाग लेने के लिए एडप्पादी पलानीस्वामी चेन्नई हवाई अड्डे से मदुरै के लिए रवाना हुए थे। एक शख्स ने फेसबुक पर इसे लाइव किया कि पलानीस्वामी उनके साथ यात्रा कर रहे हैं।पलानीस्वामी भड़क गए। उनके साथ चल रहे सिक्योरिटी गार्डों ने प्रदर्शनकारी शख्स का मोबाइल ले लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया युवक सिंगापुर में कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर काम कर रहा था।