जसवंतनगर (इटावा)। नगर के लुदपुरा मोहल्ला स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर मंगलवार, 14 मार्च को(यानि आज) मेला लगेगा. यह मेला लगातार 100 वर्षों से लगता चला रहा है । श्रद्धालु आकर मन्नते मगते हैं, जो अवश्य ही पूरी होती हैं। मेंले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पूर्व सभासद और सपा के नगर महासचिव राजीव यादव ने बताया है कि मेरा हर वर्ष होली के बाद पहले मंगल को लगता है। मेले में इस बार सुबह 10 बजे हवन पूजन होगा तथा 2 बजे से भक्तगण दूर-दूर से आकर झंडे चढ़ाना आरंभ करेंगे। शाम 4 बजे से जवाबी फाग कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रसिद्ध फाग गायकों के बीच फाग गायन का मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि रात 12 बजे तक अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
मंदिर पर हवन पूजन के बाद विधिवत दर्शन आरंभ हो जाएंगे। उन्होंने हनुमान भक्तों से बड़ी संख्या में लुदपुरा स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पर आयोजित इस परंपरागत होली मेले में आने का अनुरोध किया है।
*वेदव्रत गुप्ता