Saturday , September 21 2024

Budget Session LIVE: दूसरे चरण में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों से गरमाई सियासत, लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ। पहले दिन जहां भाजपा ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरा, वहीं विपक्ष ने अदाणी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला उठाया।

इसके चलते संसद के दोनों सदन- लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रहा। दो बजे तक स्थगित करने के बाद जब हंगामा खत्म नहीं हुआ तो दोनों सदनों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

संसद के दोनों सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित लोकसभा और राज्यसभा पहली बार दो बजे तक स्थगित रहीं। हालांकि, इसके बाद भी दोनों सदने की कार्रवाई हंगामे के चलते सुचारू ढंग से जारी नहीं रह पाईं। जब हंगामा खत्म नहीं हुआ तो दोनों सदनों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

राहुल गांधी को लेकर जारी विवाद पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि कुछ ख़िलाड़ी ऐसे होते जो अपनी टीम के विरोध में काम करते, वह (राहुल गांधी) एक ऐसे ख़िलाड़ी हैं।