Saturday , November 23 2024

EPFO में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भर्ती 2023 के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है.  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए लास्‍ट डेट का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म जमा करने को कहा है.

जो उम्‍मीदवार यूपीएससी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर दें.अंतिम मिनट की भीड़ से बचने के लिए कृपया आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जल्दी आवेदन जमा करें.’

यह भर्ती अभियान EPFO में 577 सहायक भविष्य निधि आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी/ लेखा अधिकारी पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. आवेदन दर्ज करने की समय सीमा 17 मार्च है.

यूपीएससी ईपीएफओ नोटिफिकेशन के अनुसार, 418 रिक्तियां प्रवर्तन अधिकारी/ लेखा अधिकारी के पद के लिए हैं जबकि अन्य 159 रिक्तियां सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पदों के लिए हैं.