Saturday , October 26 2024

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नेाई ने सलमान खान को धमकी देंने पर तोड़ी चुप्पी कहा-“शाहरुख के पास कौन सा…”

काला हिरण शिकार मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नेाई की ओर से सलमान खान को धमकी मिलती रही है। हालांकि, एक चैनल से बातचीत में लॉरेंस ने सलमान को पिछले साल धमकीभरी चिट्ठी भेजे जाने से इनकार किया है,सलमान को लॉरेंस गैंग से कोई खतरा नहीं है, बशर्ते वे बिश्नोई समाज से माफी मांग लें।

लॉरेंस विश्नोई ने कहा, ”सलमान ने हमारे समाज को बहुत नीचा दिखाया। इन पर बीस-पच्चीस साल केस चला, लेकिन इन्होंने कभी हमारे समाज से माफी नहीं मांगी। हमारे इलाके में हम जीव हत्या नहीं करने देते थे, हरे वृक्ष नहीं काटने देते थे, वहां विश्नोई इलाके में आकर इन्होंने शिकार किया। हमारे समाज में इसका गुस्सा था। कभी हुआ तो प्रयास करेंगे इनको उन्हीं के हिसाब से जवाब देंगे।”

सलमान को धमकी भरी चिट्ठी भेजे जाने पर लॉरेंस ने कहा, ”मैंने कोई चिट्ठी नहीं भेजी। मैं रिमांड पर था। मुंबई पुलिस पूछताछ करने आई थी तो मैंने उनसे कहा था कि चिट्ठी से मेरा कोई लेनादेना नहीं। …अगर हम कभी जवाब देंगे तो ठोस जवाब देंगे।  हम कोर्ट पर निर्भर नहीं रहेंगे।”