खालिस्तानी समर्थकों ने आज ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है। ब्रिस्बेन में स्थिति भारतीय वाणिज्य दूतावास को जबरन बंद कराया गया है।
क्वींसलैंड पुलिस ने कहा है, कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने बिना इजाजत सभा का आयोजन किया गया, जहां ‘हिन्दुओं के खिलाफ नारेबाजी की गई और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गये।’ इससे पहले पिछले महीने भी खालिस्तान समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था।
भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों का ताजा हमला, भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया से खालिस्तानी अलगाववादियों पर लगाम लगाने के लिए कहे जाने के फौरन बाद हुआ है।
ऑस्ट्रेलियन मीडिया का कहिा है, कि ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड पर स्थित वाणिज्य दूतावास पर इसके पहले 21 फरवरी की रात खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया था। उन्होंने तुरंत क्वींसलैंड पुलिस को सूचित किया था, जिसने झंडे को जब्त कर लिया था। वहीं, अर्चना सिंह ने ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया, कि “हमें पुलिस और अधिकारियों पर भरोसा है।”