Friday , September 20 2024

सोसाइटीज चुनाव में जसवंतनगर क्षेत्र से 45 संचालक निर्विरोध चुने गए

फोटो – जसवंत नगर सोसाइटी के निर्वाचन में पर्चा वापस लेने वाले क्रमशः अजेंद्र सिंह गौर और विनोद यादव तथा इस सोसाइटी की अध्यक्ष बनने की दावेदार साधना यादव

जसवंतनगर(इटावा)। किसान सेवा समिति सराय भूपत तथा किसान सेवा सहकारी समिति, जगसोरा के प्रवंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया को शिकायतों के बाद निर्वाचन आयुक्त लखनऊ ने स्थगित कर दिया।दूसरी ओर तहसील क्षेत्र में 6 किसान सेवा सहकारी समिति प्रबंध समिति के चुनाव में 45 संचालकों को निर्विरोध चुना जाना तय है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान सेवा सहकारी समिति सराय भूपत व जगसोरा को लेकर शिकायत थी कि दोनों क्षेत्र आपस में जुड़े हैं ।एक दूसरे के मतदाता दूसरों के क्षेत्रों में मतदान करते हैं। शिकायत की जांच के बाद यह बात सही निकली इसलिए इन दोनों स्थानों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया।

यह जानकारी प्रभारी सचिव जसवन्तनगर रामचंद तिवारी ने पत्रकारों को दी है।

वही जसवन्तनगर किसान सेवा समिति पर सभी नौ संचालक निर्विरोध, धोलपुर खेड़ा में 7 संचालक निर्विरोध जबकि 2 वार्डों में चुनाव होंगे , तिज़ोरा में 5 संचालक निर्विरोध 4 पर चुनाव होंगे , बलरई में 6 निर्विरोध तथा 3 पर चुनाव होंगे। जसोहन तथा कोकवली में सभी 9-9 संचालको का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना गया है। कुल 9 संचालकों के चुनाव कराए जाएंगे ,जिनके लिए 17 मार्च को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। जबकि 18 मार्च को चुनाव सम्पन कराए जाएंगे।

नगर की सर्वाधिक प्रतिष्ठित किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, जसवंतनगर की प्रबंध समिति के चुनाव में चार प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के बाद सभी नौ संचालकों के निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। इस सहकारी समिति पर जसवंत नगर वार्ड से अजय कुमार , विनोद सिंह यादव एवं अजेंद्र सिंह गौर द्वारा नाम वापसी के बाद तथा महलई वार्ड में कुंती देवी द्वारा नाम वापस ले लिए जाने के बाद सभी नौ वार्डों पर एक-एक प्रत्याशी रह जाने से किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पर सभी नौ संचालक निर्विरोध हो गए हैं ।

चुने गए नौ संचालकों में भारत सिंह, धर्मेंद्र सिंह , सुरेश , महावीर सिंह, रविंद्र कुमार, अमर सिंह , साधना यादव , रेशमा देवी , बृजभूषण शामिल है। इनमें साधना देवी नाम वापस लेने वाले विनोद यादव की पत्नी है, जिनका एक बार फिर इस सोसाइटी का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

*वेदव्रत गुप्ता