Sunday , September 22 2024

Gold and Silver में निवेश करने का सुनेहरा मौका, यहाँ जानिए ताज़ा भाव

आज सुबह देश के बड़े शहरों में Gold and Silver में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं।

आज गोल्ड का रेट 58159 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 58341 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार आज सोना 182 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है।

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 723 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।