पंकज शाक्य के संवाददाता मैनपुर
बिछवां/मैनपुरी- विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का रविवार को श्रम रोजगार उपायुक्त प्रभारी वीडियो सुल्तानगंज पीसी राम ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही साफ सफाई का जायजा लिया। कई ग्राम पंचायतों में जो सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले उनके विरुद्ध डीपीआरओ को पत्र लिखकर माह का वेतन रोकने के साथ ही कार्यवाही करने के लिए कहा गया।
प्रभारी वीडियो सुल्तानगंज पीसी राम द्वारा ग्राम पंचायत मलपुर का निरीक्षण किया। जहां सफाई कर्मचारी जितेंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गये। साथ ही यहां कई दिनों से सफाई कर्मचारी के न आने से गांव में गंदगी फैल रही है और संक्रामक रोग फैलने का खतरा अधिक है। सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसका वेतन रोकने के आदेश दे दिए गए। जिसके बाद उन्होंने गांव जमथरी मैं सफाई कर्मचारी की अनुपस्थिति होने पर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की है। साथ ही गांव पाल के साथ अहिरवा, महरमई, सहारा आदि गांव का निरीक्षण किया। जहां सफाई कर्मचारी उपस्थित मिले। अलीपुर खेड़ा में उन्होंने सफाई कर्मचारियों से नाला की सफाई स्वयं खड़े होकर कराएं। बीडीओ द्वारा निरीक्षण के दौरान की गई कार्यवाही से सफाई कर्मचारियों में हलचल मच गई है।