ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। झोपडी और घर मे आग लगने से ग्रहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया गरीब की झोपडी मे बंधी भैंस जंहा जिंदा जल गई वही झोपडी मे रखे आठ हजार रूपए भी खाक हो गए
ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला वलसिंह गांव मे गुरुवार को अचानक मानिक चंद पुत्र रामसहाय जाटव की झोपडी मे लगभग दो बजे आग लग गई उस समय झोपडी मे मानिक चंद्र की गर्भवती भैंस भी बंधी हुई थी देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग अमरपाल के मकान पर रखे छप्पर मे भी पहुच गई दोनो मकान बुरी तरह धू धू कर जलने लगे कोहराम सुन सैकडो ग्रामीण पहुच गए और पानी से आग बुझाने मे जुट गए सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम भी मौके पर पहुच गए लेकिन तबतक ग्रामीणों ने आग तो बुझा ली लेकिन मानिक चंद्र की झोपडी मे पचास हजार से ऊपर की की भैंस जिंदा जलकर मर गई मानिक ने बताया झोपडी मे रखे आठ हजार रूपए व राशन एंव अनाज बर्तन तक जलकर राख हो गए अमरपाल के मकान मे भी छप्पर जलकर राख हो गया मकान में रखा अनाज कपडे वर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया ग्राम प्रधान गंगाराम बाल्मीकि एंव सरसईनावर व्यपार मंडल अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पीडित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है