भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।चेन्नई के चेपॉक मैदान पर भारतीय टीम ने 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
चेन्नई की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है। यहां स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। भारत ने चेपॉक के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबले जीते हैं, भारत ने यहां पिछला मुकाबला 25 दिसंबर 2019 को खेला गया था। तब वेस्टइंडीज ने भारत को यहां 8 विकेट से शिकस्त दी थी।
उन्होंने यहां पर 7 मैचों में 283 रन जडे़ हैं, जिसमें 1 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने 31 रन बनाए थे, लेकिन अभी तक वनडे सीरीज में वह अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए हैं। भारतीय फैंस चाहेंगे कि वह तीसरे वनडे में धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाएं।