Saturday , November 23 2024

पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित मार्च की तैयारियां, बैठक आयोजित

फोटो :- अटेवा की बैठक में भाग लेते शिक्षक गण

जसवंतनगर (इटावा)। ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा), इटावा की रविवार को बैठक यहां के एक निजी मैरिज होम में आयोजित हुई।

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के दौरान वेलफेयर एसोसिएशन ने नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम द्वारा 16 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इटावा में यह कार्यक्रम सम्पूर्ण शक्ति तथा सहभागिता के साथ किया जाएगा।

जनपद तथा ब्लॉक स्तर पर पम्पलेट, पोस्टर, स्टिकर व होर्डिंग दके जरिए इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार व जनसम्पर्क होगा।

पेंशन मार्च हेतु सभी विभागों के संगठनों से पूर्व की भाँति समर्थन व सहयोग लिया जाएगा।पेंशन मार्च हेतु के.के यादव (बेसिक)को कार्यक्रम प्रभारी, हिमांशु कुमार (माध्यमिक)व वीरेंद्र यादव(राज्य कर्मचारी) व मधुर श्रीवास्तव (बेसिक) शिवरतन कठेरिया( पंचायती राज) को कार्यक्रम का सह प्रभारी की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से प्रदान की गई है।

बैठक की अध्यक्षता राजेश जादौन व संचालन मधुर श्रीवास्तव ने किया।

बैठक में जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव,उपाध्यक्ष मनोज यादव, आय व्यय निरीक्षक राघवेंद्र मौर्य, *संगठन मंत्री विनोद राजपूत, आलोक चौहान, तपन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष महेवा यतेंद्र पाल, ब्लॉक अध्यक्ष ताखा प्रभाकर सिंह, सदस्य मोहम्मद जफ़र, अश्वनी श्रीवास्तव, आशीष शाक्य आदि उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता