Saturday , November 23 2024

परिषदीय परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र गैरहाजिर, अधिकारी चिंतित

फोटो:-कमपोजिट विद्यालय में परीक्षाएं देते विद्यार्थी

जसवंतनगर(इटावा)। परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं के पहले दिन बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। परिषदीय परीक्षाओं में बड़ी संख्या में बच्चों का अनुपस्थित रहना शिक्षा अधिकारियों के माथे पर पसीने ला गया।

नगर के कमपोजिट विद्यालय में जूनियर हाई स्कूल कक्षाओं के 156 परीक्षार्थियों में से 122 ने ही परीक्षा दी। सोमवार को कृषि गृह विज्ञान खेल एवं स्वास्थ्य विषय की परीक्षाएं थी। इस प्रकार 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि प्राइमरी कक्षाओं में 252 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 194 ने परीक्षा दी।

शेष 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे प्राइमरी कक्षाओं की मौखिक परीक्षा थी। कमपोजिट विद्यालय की परीक्षा इंचार्ज फरहत जहां ने यह जानकारी दी है।

पहले यह माना जाता था कि बच्चे अपने माता-पिता के साथ क्षेत्र की प्रमुख फसल आलू की खुदाई में व्यस्त हो जाते हैं । स्कूल नहीं आते हैं ,या परीक्षा को महत्व नहीं देते हैं। लेकिन इस बार तो आलू की खुदाई करीब-करीब पूरी हो चुकी है, ऐसी स्थिति में प्राथमिक व जूनियर कक्षाओं के परीक्षार्थियों का अनुपस्थित रहना काफी गंभीर माना जा रहा है ।

*वेदव्रत गुप्ता