शेयर बाजार में आज रौनक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ ओपन हुआ था। यह बढ़त अंत तक कायम रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स 445.73 अंकों की तेजी के साथ 58,074.68 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स में आज रिलायंस के शेयर रिकवरी पर लौटे। बाजार बंद होने के समय मुकेश अंबानी की कंपनी ने 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रही है। वहीं, टाइटन, एक्सिस बैंक, इंडसंइड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
आज शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 334 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 57963 के स्तर पर खुला। निफ्टी ने 72 अंकों की बढ़त के साथ 17060 के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।
अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ग्रीन हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, एसीसी और अंबुजा सीमेंट में भी तेजी थी।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त गंवाकर केवल 184 अंक ऊपर 57813 के स्तर पर था। उधर निफ्टी भी 47 अंकों की बढ़त के साथ 17035 के स्तर पर कारोबार कर रह था।