Friday , November 22 2024

2 महीने में भारत में 16 हजार करोड़ के फोन सैमसंग और एप्पल ने किये एक्सपोर्ट

स साल की शुरुआती 2 महीने में ही भारत ने करीब 16 हजार करोड़ (2 बिलियन डॉलर) के मोबाइल फोन एक्सपोर्ट किये हैं. इसमें सैमसंग और एप्पल के मोबाइल फोन ने बाजी मारी है.  सैमसंग और एप्पलका इसमें टोटल कॉन्ट्रिब्यूशन 90% का है.
पिछले साल अप्रैल 2022 में टोटल एक्सपोर्ट 9 बिलियन डॉलर था. जो इस बार क्रॉस कर गया है. ये भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि ‘मेड इन इंडिया’ के फोन अब बाहर देशों में इतनी बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट हो रहे हैं.
इस साल 31 मार्च खत्म होने से पहले ये पिछले साल के मुकाबले 5.8 बिलियन डॉलर से लगभग दोगुना होने की उम्मीद है. आंकड़ों के मुताबिक, मेड इन इंडिया के स्मार्टफोन सितंबर 2022 से हर महीने लगभग 1 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट कर रहे हैं
 जिसने पिछले 2 महीने में भारत से 55% स्मार्टफोन निर्यात किये हैं. वहीं, सैमसंग ने करीब 35% स्मार्टफोन्स का निर्यात किया है. एप्पल और सैमसंग भारत से मोबाइल फोन एक्सपोर्ट करने वाली प्रमुख कंपनियां हैं.